पिथौरागढ़::- जिले के राजकीय इंटर कालेज बडावे में वर्तमान में बच्चों की शीतकालीन छुट्टी चल रही है। स्कूल मैनेजमेंट समिति के अध्यक्ष कुलदीप जोशी गुणवत्ता समिति बढ़ावे के अध्यक्ष बसन्त जोशी लेबर यूनियन के अध्यक्ष सुशील चन्द बडावे उत्थान समिति के अध्यक्ष भुपेष जोशी सामाजिक कार्यकर्ता गणेश दत्त जोशी के साथ सर्व शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत बढ़ावे के पडौसी गांव में बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए पहल शुरू की गयी है। उन्होंने बताया कि छुट्टी में छात्र छात्राओं के पठन पाठन वह गृह कार्य आदि का काम कैसे चल रहा है इस मुहिम के साथ बड़ावे क्षेत्र के चौबाट,सन्तरा,पोखरा, ग्यालपानी,बडावे के नजदीक ग्राम पंचायत तोली,ग्राम पंचायत ओखल,शिलिग्या,आदि ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर बच्चों को समझाने का प्रयास किया गया,साथ ही पढ़ाई लिखाई मैं ज्यादा ध्यान देने के साथ साथ माता पिता के काम मे भी हाथ बंटाना सहित अनेकों बचों को उनके द्वारा समझाया गया।
इस दौरान उन्होंने बच्चों की कापी किताब भी चेक की गई जिसमे उन्होनें कुछ बच्चों से सवाल जबाब भी किया जिसमें कुछ बच्चे पढ़ाई में बहुत कमजोर मील इस दौरान उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को जिम्मेदार ठहराया।