जागेश्वर /अल्मोड़ा :::- जागेश्वर धाम में सावन के माहिने में जहाँ एक ओर श्रद्धालुओ दर्शन करने को आते है। जहाँ जागेश्वर में पूरे सावन के महीने में मेले का आयोजन किया जाता है। दूर दूर व्यपारी मेले में अपनी दुकाने लगाते है। मेले में स्वछता व मेले की व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष सुशील कुमार थाना दन्या, मेला प्रभारी संजय जोशी श्रावणी मेला जागेश्वर धाम द्वारा मय पुलिस फोर्स के राजस्व प्रशासन के साथ मिलकर बुधवार को जागेश्वर धाम मेला क्षेत्र में लगे फड़ व दुकानों के अतिक्रमण को हटाया गया। आपरेशन मर्यादा के अन्तर्गत दुकानदारों, श्रद्धालुओं को जागेश्वर धाम मेला क्षेत्र की स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। मेला क्षेत्र में सत्यापन की कार्यवाही की गई।