कुमाऊं गढ़वाल मंडल संयुक्त कर्मचारी महासंघ द्वारा स्वाति भदौरिया प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम के स्थानांतरण का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखा गया।
पत्र में भदौरिया द्वारा गढ़वाल मण्डल विकास निगम को घाटे से उभारने एवं अन्य कार्यों की सराहनीय की गई।
सोमवार कों महासंघ अध्यक्ष दिनेश गुर्रानी के दिशा निर्देश में संयुक्त कर्मचारी महासंघ गढ़वाल मण्डल द्वारा एक पत्र मुख्यमंत्री को दिया जाएगा एवं अपने मुख्यालय में प्रदर्शन कर अपना विरोध ज़ाहिर किया जाएगा।
मीडिया सलाहकार कुमाऊँ मण्डल कर्मचारी महासंघ दीपक पाण्डे द्वारा बताया गया है की कल मुख्यमंत्री को पत्र देने के बाद आगे की रणनीति बनायी जाएगी एवं स्थानांतरण आदेश निरस्त नहीं किये जाने की दशा में कुमाऊँ मण्डल विकास निगम द्वारा भी सामूहिक आंदोलन किया जाएगा।