बागेश्वर ::- उत्तरायणी मेला 2023 का आयोजन 14 से 24 जनवरी तक किया जा रहा है। इस दौरान मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही 21 जनवरी को कुमाँऊनी व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।
कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी,नोडल अधिकारी कुमाऊनी व्यंजन प्रतियोगिता गीतांजलि बंगारी ने बताया कि प्रतियोगिता तीन श्रेणी प्रथम- मीठा, द्वितीय- स्नैक्स (नाश्ता). तृतीय भोजन (त्यौहार की थाली में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक बालिकाओं,महिलाओं एवं महिला समूह द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। यह प्रतियोगिता नगरपालिका सभागार में 21 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे आयोजित की जायेगी।
कुमाँऊ व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता श्रेणी में पुरुस्कार वितरित किये जाएंगे। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोंगो से कुमाँऊनी व्यंजन प्रतियोगिता प्रतिभाग करने को कहा है।