कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने रायपुर देहरादून पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सतपाल सिंह साहनी (64 )वर्ष के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रो.साहनी का नैनीताल से नाता रहा है नैनीताल सरदार क्लॉथ हाउस परिवार से थे । प्रो. साहनी उच्च शिक्षा के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना में उनके महत्पूर्ण योगदान के लिए भी जाने जाते है।
इस दौरान कूटा की तरफ प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार,डॉ.दीपक कुमार,डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ. सोहैल जावेद, डॉ.प्रदीप,डॉ.पैनी,डॉ.गगन होती,डॉ. मनोज धूनी ,डॉ,सीमा चौहान, डॉ. रितेश साह, डॉ. अनिल बिष्ट ने दुख व्यक्त किया।