उत्तराखंड :::- देशभर में मॉनसून ने अपनी दस्तक ले ली है। जो लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे उनको राहत मिल रही है । मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की गति में और तेजी आने की संभावना है। दिल्ली में अगले 72 घंटे तेज बारिश बताई जा रही है। इसी के साथ गुजरात, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
उत्तराखंड राज्य में मौसम विभाग द्वारा अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। आईएमडी ने पिछले 24 घंटे में देहरादून के अलावा चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल समेत सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की मध्यम बारिश के लिए प्रशासन को अलर्ट किया है।