पिथौरागढ़::- रन फाॅर योग की शुरूआत जिला मुख्यालय के कलैक्ट्रेट हुई जिसेमें जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा एवं जिला आर्युवेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. चंद्रकला भैसोड़ा द्वारा हरा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया। जिसमे विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओ, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों समेत 300 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया।

रन फाॅर योग की शुरूआत कलैक्ट्रेट परिसर से होते हुए जनपद के विभिन्न स्थानों में पहुंची जहां उनके द्वारा स्थानीय जनता को योग करने के लिए संदेश दिया गया। कार्यक्रम का समापन देवसिंह मैदान में हुआ जहां विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्वंय सेवी संस्थाओं, जनपदस्तरीय अधिकारियों समेत अन्य आदि के द्वारा प्रतिभाग कर योग किया गया।