Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडनैनीताल : सहायक कोषाधिकारी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर हुए सेवानिवृत्त

नैनीताल : सहायक कोषाधिकारी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर हुए सेवानिवृत्त

नैनीताल ::- सहायक कोषाधिकारी, मनोज साह, नैनीताल, मंगलवार 28 फरवरी को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर कोषागार नैनीताल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा उनके आतिथि तक के कार्यकाल की प्रशंसा की गई व सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी गई।
अपने सम्बोधन में मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा ने सहायक कोषाधिकारी मनोज साह को बधाई देते हुये कहा कि जिस मनोयोग एवं अनुशासन से उन्होंने विभागीय कार्यों का सम्पादन किया उन पर विभाग को नाज है। उन्होंने श्री साह के सेवानिवृत्त होने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह में कोषाधिकारी नैनीताल स्मिता जोशी, कोषाधिकारी हल्द्वानी हेम काण्डपाल, व सेवानिवृत्त अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, ज्योति प्रकाश, विपिन चन्द्र पन्त, मनोज लोहनी, राकेश सुयाल, पीसी भाकुनी के साथ ही सुरेश राम राज, आनन्द प्रकाश, कृष्ण चन्द्र भगत, भगवत बोरा, नीरज बिष्ट, रणजीत सिंह नेगी, मोहित कन्याल, पूजा खुल्वे, जय भारती, पूजा कन्याल, आसिफ हुसैन, कमल सुनौरी, बसन्त जोशी, कमल रौतेला, मयूर कुमार आदि उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें