नैनीताल ::- डॉ.भगीरथी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद मे कोविड टीकाकरण लगाये जाने के लिये महाअभियान का आयोजन 6 व 7 फरवरी 2023 को आयोजित किया जा रहा है। जिसमे प्रथम ,द्वितीय व बूस्टर डोज से छूटे लाभार्थी अपना टीकाकरण करवा सकते है, जिसके लिये पूरे जनपद पर सेशन साइड बनाई गयी है जहां पर जाकर टीकाकरण लगा सकते है।
जिसमें मिनी स्टेडियम हलद्वनी, मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी , रामलीला मैदान ऊचापुल , पीएनजीपीजी कॉलेज रामनगर, डीएसए मैदान मल्लीताल नैनीताल, पीएचसी लालकुआं ,पीएचसी बैलपड़ाव, पीएचसी मोटाहल्दू, पीएचसी चोरगलिया, पीएचसी पदमपुरी, पीएचसी खेड़ा, सीएचसी कोटाबाग, सीएचसी बेतालघाट, सीएचसी गरमपानी, सीएचसी मालधनचौड़ , पीएचसी पांडे निवाड़, पीएचसी कानियामें लगेगा।
इस दौरान डॉ.अजय शर्मा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि टीकाकरण के लिए सभी सेशन साइड पर टिके को डोज उपलब्ध करा दी गई है व टीकारण के लिये सभी तैयारी कर ली गई है ।