नैनीताल ::- डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ.हिमांशु लोहनी को यंग साइंटिस्ट पुरस्कार सातवे इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस इन हाइब्रिड मोड ऑन ग्लोबल रिसर्च इनिशिएशन फोर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड एलाइड साइंस में दिया गया। रांची झारखंड में उक्त कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया तथा जंतु संरक्षण एवं सतत विकास पर उन्हे कार्य करने पर उन्हे सम्मानित किया गया ।

निदेशक प्रो.एल एम जोशी , प्रो.एलएस लोधियाल ,प्रॉक्टर प्रो.नीता बोरा शर्मा ,शोध निदेशक प्रो.ललित तिवारी ,डॉ. आशीष तिवारी ,डॉ.महेश आर्य ,सहित जंतु विज्ञान विभाग के प्रो.सतपाल बिष्ट ,प्रो.हरीश बिष्ट, डॉ.दीपिका गोस्वामी डॉ. दीपक कुमार ,डॉ.संदीप मैंडोली ,डॉ. नेत्रपल शर्मा ,डॉ. उजमा ,दिव्य पांगते ,सीता देवी सहित शोधार्थियों एवं कूटा के तरफ से प्रो.ललित तिवारी डॉ
. विजय कुमार डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ.सीमा चौहान ,डॉ. रितेश साह नए बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।