नैनीताल ::- मानवाधिकार विषय “संवैधानिक अधिकारों एवं मानवाधिकारों का पालन करते हुये क्या पुलिस स्वतंत्र रूप से अपराध नियंत्रण करने में सफल हो सकती है ?” के सम्बन्ध में परिक्षेत्रीय स्तर पर द्वितीय चरण की वाद-विवाद प्रतियोगिता जनपद नैनीताल में दिनांक को सम्पन्न हुई है।
प्रतियोगिता आयोजक :-
नितिन लोहनी, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन नैनीताल,
कानि. (एम) राकेश कुमार पुलिस कार्यालय नैनीताल,
कानि.(एम) दीपा मिराल पुलिस कार्यालय नैनीताल,
कानि0 450 ना.पु प्रीतम सिंह खाती पुलिस कार्यालय नैनीताल,
निर्णायक मण्डल :-
1- डॉ.प्रियंका नीरज रुवाली, समाजशास्त्री, नैनीताल
2- गिरीश रंजन तिवारी, चीफ ब्यूरों, अमर उजाला, नैनीताल,
पक्ष / विपक्ष में प्रथम / द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ताओं का विवरण
पक्ष में उत्तीर्ण
1-हे.कानि.प्रो. 20 ना.पु इन्दु बिष्ट जनपद अल्मोड़ा (प्रथम)
2-कानि.287 ना.पु मलखान सिंह जनपद नैनीताल (द्वितीय)
विपक्ष में उत्तीर्ण
1-म. कानि. 215 नापु हरदेश कौर जनपद बागेश्वर (प्रथम)
2-म. उ.नि.अभि. मीना पाण्डे जनपद नैनीताल (द्वितीय)