नैनीताल ::-कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में गुरुवार को 74वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान कुलपति प्रो.एनके जोशी ने ध्वज फहराया। एनसीसी कैडेट्स ने सलामी दी तथा सभी ने राष्ट्रगान गाया।
इस अवसर पर कुलपति ने सबको बधाई देते हुए कहा कि कुमाऊं विश्वविधालय ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान किया है भारत की नीव तथा सांस्कृतिक जड़े मजबूत है तथा इन 74 वर्षो में देश उन्नति की तरफ अग्रसित हुआ है । निदेशक प्रो. एल जोशी ने देश के स्वतंत्रासंग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी । छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट ने अपने संबोधन में सभी को मुबारकबाद दी। कार्यक्रम का संचालन शोध निदेशक प्रो.ललित तिवारी ने भारतीय संविधान की भूमिका सहित संविधान से संदर्भित पक्षों को प्रस्तुत किया । प्रो. एलएस लोधियाल ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रो. एबी मेलकानी , प्रो.हरीश बिष्ट,डॉ. आशीष तिवारी ,डॉ.प्रदीप कुमार , डॉ.ह्रदेश कुमार शर्मा ,नंदा बल्लभ पालीवाल , डीएस बिष्ट ,कुंदन ,अजय सहित एनसीसी आर्मी 79बटालियन कैडेट्स , कर्मचारी ,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
वहीं डीएसबी परिसर में 31 जनवरी मंगलवार को खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।