नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा विधायक सरिता आर्य का आभार व्यक्त किया किया व बलियानाला तथा ठंडी सड़क के भूस्खलन के रोकथाम के लिए पैसा अवमुक्त किया गया है।
कूटा ने सरिता आर्य का धन्यवाद किया है की इस गंभीर समस्या पर रचनात्मक कार्य हुआ है ।कूटा ने नैनीताल के संदर्भ पर विदेश नीति बनाने का आग्रह भी किया है ।कूटा ने अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस की बधाई देते हुए कहा है की पर्वत प्रदत्त महासागर की हवा को रुकते है तो हिमालय हमारी पहचान है। पर्वत ही पीने का पानी ,भोजन ,ऊर्जा तथा रचनात्मकता के साथ मौसम , बादल बनाने ,ठंडी हवा एवं शुद्ध हवा भी देते है । पर्वतों को संरक्षित रखने में महिलाएं सक्रिय रही है इस लिए इस वर्ष की थीम वोमेन मूव्स माउंटेन रखी गई है किंतु आज पर्वतों में पौधो के कटान ,भूस्खलन ,मरुथलीकरण ,ग्लेशियर की झीलों के फटने ,ग्रीन हाउस गैसों से पर्यावरणीय समस्याएं बड़ी है।
प्रो.ललित तिवारी के अनुसार पर्वत हमारी पहचान है फिर चाहे वो नैनीताल हो या हिमालय हम इसके संरक्षण के प्रति संचेती रहना होगा ताकि हम अपनी जिम्मेदारी का कुछ भाग पूरा कर सके। तापक्रम बढ़ने से हिमालय की समस्या बड़ी है तथा विराट हिमालय खड़ा रहे इसके लिए तो हरियाली लानी ही होगी तथा पर्वतों पर दबाव कम करना होगा।
नैनीताल : पर्वत हमारी पहचान है फिर चाहे वो नैनीताल हो या हिमालय, पर्वतों के संरक्षण का लिया संकल्प -प्रो. ललित तिवारी
सम्बंधित खबरें