नैनीताल ::- एसएसपी नैनीताल द्वारा अवैध नशे के व्यापार को ठप करने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी दौरान रविवार को थाना मुक्तेश्वर के ल्वेसाल बाजार में चेकिंग अभियान के दौरान 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 53 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसमें 20 पेटी Soulmate blue wishky, 20 पेटी 8 PM Bermuda (पव्वे युक्त ), 8 पेटी 8 PM Bermuda bottle, 1 पेटी royal stag, 1 पेटी Blender Pride (अददे युक्त ), 3 पेटी रॉयल स्टैग (पव्वे युक्त ) को पिकअप वाहन संख्या-यूके 04सीए 9023 में दिन दहाड़े परिवहन करते हुए पकड़ा।
पुलिस द्वारा व्यक्ति हरीश चंद्र निवासी नाथूवाखान भवाली की पिकअप को रोककर पूछताछ की गई तो उसके पास वाहन तथा शराब परिवहन के वैध कागजात नही थे। व्यक्ति द्वारा गलत मंसूबे रचने की योजना थी। जिस पर उ
.नि प्रियंका मौर्या ने थाना मुक्तेश्वर पुलिस के साथ मिलकर वाहन तथा अवैध सामान को पुलिस के कब्जे में लेकर थाना मुक्तेश्वर में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम थाना मुक्तेश्वर
1. उ.नि. प्रियंका मौर्या।
2. कानि. विजेंद्र गौतम।
3. कानि. जीवन नाथ।
4. कानि0.मोहम्मद असलम।