Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधनैनीताल :: 52 लाख 62 हजार कीमत के खोये 370 मोबाइल किए...

नैनीताल :: 52 लाख 62 हजार कीमत के खोये 370 मोबाइल किए रिकवर,इस वर्ष 02 करोड़ से अधिक कीमत के मोबाईल बरामद

नैनीताल ::- पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुम होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर मोबाईल फोनों को रिकवर करने के लिए मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया।

आदेशानुसार डॉ.जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल व हरबंश,अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन एवं नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारीऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी साईबर सैल निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अक्टूबर 2022 से अब तक IMEI नम्बरों को सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों* से कुल 370 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये।

सोमवार को बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में एसएसपी नैनीताल द्वारा बरामद मोबाइल शिकायतकर्ताओं को सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी गयी। अपने-अपने खोये मोबाईल पाकर नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त कर खुशी से गया।


माह अक्टूबर 2022 से अब तक-
बरामदगी- 370 मोबाईल
अनुमानित कीमत- 52,62000 रूपये

वर्ष 2022 में अब तक कुल बरामद- 1468 मोबाइल फोन
अनुमानित कीमत- 2,0558000 रूपये

पुलिस टीम-
1- संजय कुमार
2- का.किशन सिंह कुॅवर
3- का.नरेश मेहरा
4- का. बलवन्त सिंह बिष्ट
5- म.आ.पिंकी जोशी

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए ₹5000/ नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें