Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडनैनीताल :रोटरी क्लब ने कन्या श्री 2.0 के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों...

नैनीताल :रोटरी क्लब ने कन्या श्री 2.0 के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं को वितरित किए मुफ़्त ई-टेबलेट

नैनीताल ::- रोटरी क्लब नैनीताल के द्वारा मंगलवार को जनपद के विद्यालयों की 16 मेधावी छात्राओं को रोटरी मंडल 3110 के सौजन्य से प्रचलित लेनोवो ब्रांड की आधुनिक 16 ई टैब्लेट मुफ़्त उपलब्ध कराईं गयीं ।

इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय बोट हाउस क्लब में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष एके एस सुभाष जैन रहे , उन्होंने रोटरी क्लब नैनीताल और रोटरी मंडल 3110 के मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए
इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब की अध्यक्ष बबिता जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि इससे पूर्व भी कन्या 01 के अंतर्गत रोटरी मंडल 3110 द्वारा 2100 हाई टेक साइकल मंडल में स्थिति विद्यालयों की छात्राओं को मुफ़्त वितरित की गयीं थी और इसी शृंखला में अब कन्या 2.0 के अंतर्गत इसी वर्ष में विभिन्न विद्यालयों की मेधावी छात्राओं को विशेष प्रश्नावली को उत्तीर्ण करने के पश्चात चयनित किया गया और ऐसी 16 छात्राओं को लेनोवो ब्रांड की ई टैब्लेट प्रदान करायी जा रहीं है।


कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब ट्रेनर और पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल ने किया उन्होंने इस अवसर पर बताया कि कन्या श्री 2.0 का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्राओं को अपनी अध्ययन प्रक्रिया में आधुनिकीकरण से जोड़ा जाए और छात्राओं को अपने अध्यापन में उचित परिणाम लाने के लिए ई टैब्लेट द्वारा सुविधा प्राप्त कराई जाए। धन्यवाद ज्ञापन क्लब सचिव नरिंदर लामबा ने दिया ।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक , अध्यापिकाएँ, प्रधानाचार्य , छात्रायें और रोटरी क्लब के सदस्य समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष जे के शर्मा , ट्रेज़रर्ज़ पीपी आहूजा , यतीन्द्र सूरी , कनाडा से पधारे सुबश खन्ना और आदि रोतरीयन भी उपस्थित रहे ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें