Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधनैनीताल : मामूली बात को लेकर आपस में भिड़ी दो महिलाएं

नैनीताल : मामूली बात को लेकर आपस में भिड़ी दो महिलाएं

नैनीताल ::- मल्लीताल क्षेत्र में दो महिलाओ मे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात इतनी बड़ी कि दोनों हाथापाई पर उतर आए। जिसके बाद दोनों महिलाएं कोतवाली पहुंच पुलिस से कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

जानकारी के अनुसार मल्लीताल स्टॉफ हॉउस क्षेत्र में गुरुवार दो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों महिलाओं में हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामला बढ़ता देख क्षेत्र में लोगो की भीड़ एकत्रित हो। वही दोनों पक्ष भी एक दूसरे की शिकायत को लेकर कोतवाली पहुंच गए। जहां पर महिलाओं ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।
इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही जिसके बाद महिलाएं शांत हुई। वही स्टाफ हाउस सात नंबर निवासी ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसकी बहू अक्सर किरायेदारों के साथ लड़ाई झगड़ा करती है साथ ही उसे भी प्रताड़ित करती है जिससे तंग आकर महिला ने कार्रवाई की मांग की।

एसआई पूजा मेहरा ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें