नैनीताल ::- नैनीताल शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी हैं। इसी दौरान देर रात मंगोली से तीन युवकों द्वारा घर के सामने खड़ी कार चोरी करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक मंगोली निवासी की कार संख्या यूके 01 टीए 0799 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर मंगोली से नैनीताल की तरफ गए हैं। जिसकी सूचना 112 में दी गई। वाहन स्वामी ने बताया कि देर रात कार सड़क किनारे खड़ी की थी। कार चोरी होती देख वह अपने परिजनों के साथ दूसरी गाड़ी से उनका पीछा करने लगे। पीछा करते हुए वह रूसी बाईपास से भवाली होते हुए खैरना पहुंच गए। जहां पुलिस ने कार समेत तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया की तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
इस दौरान उप निरीक्षक डीएस पांगती चौकी प्रभारी मंगोली, उप निरीक्षक दिलीप सिंह चौकी प्रभारी खैरना, आरक्षी अजय कुमार चौकी मंगोली मल्लीताल,आरक्षी प्रयाग जोशी चौकी खैरना,आरक्षी राजेंद्र सती, आरक्षी जगदीश धामी चौकी खैरना रहे।