नैनीताल ::- केयूआईआईसी एवं उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ के सयुंक्त तत्वाधान में डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्विद्यालय, नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. सुषमा टम्टा निदेशक केयू.आईआईसी, डॉ. नीलू लोधियाल समन्वयक उन्नत भारत अभियान द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो.एसएसस बर्गली द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की गई तथा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर डॉ.किरन बर्गली, डॉ.नवीन, डॉ.हेम, डॉ. प्रभा, डॉ.हिमानी, जगदीश पपनै, मोहित, संतोष, वीरेन्द्र, गीतांजलि, प्रभा, इंदर, कुंजिका, निर्मला, वशुंधरा, एम एससी, एवं बीएससी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.हर्ष चौहान केयूआईआईसी इनोवेशन एंबेसडर द्वारा किया गया।