पिथौरागढ़ ::- कुमाऊं रेंज के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने शनिवार को पिथौरागढ़ जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में सीमांत जिले में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताई। इस दौरान डीआईजी भरणे ने कहा कि सीमांत जिले में नशा एक गंभीर समस्या बन रहा है जिसे देखते हुए पुलिस ने एक माह का विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है, इस दौरान जिले में एक एन्टी ड्रग स्कॉट का भी गठन किया जाएगा। जिसके जरिए पुलिस का एक विशेष वाहन नशा करने वाले युवाओं पर निगाह रखेगा और उन युवाओं की काउंसलिंग भी कराई जाएगी। जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा अन्य विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। डीआईजी भरणे ने पुलिस युवाओं को नशे के चंगुल से निकालने के लिए उन्हें रचनात्मक क्रियाकलापों के साथ भी जोड़ेगी। साथ ही युवाओं को पुस्तकालय में पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा और उन्हें ट्रैफिक पुलिसिंग भी सिखाई जाएगी। इस दौरान पिथौरागढ़ पहुंचे डीआईजी ने पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करने के साथ ही यहां व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर जनपद की समस्याओं के बारे में जानकारी ली।