Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडबागेश्वर : विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा...

बागेश्वर : विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ की गोष्ठी

बागेश्वर ::- विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ गोष्ठी की गई तथा उनके संवैधानिक अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

रविवार को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ गोष्ठी की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों, कम्युनिटी पुलिसिंग आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संचालित उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौराशक्ति ऐप, ट्रैफिक आई एप, लक्ष्य नशा मुक्त एप, हैल्पलाईन न.- 112, साइबर टोल फ्री न.- 155260 आदि की जानकारी दी गई।

इस गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी बागेश्वर शिवराज सिंह राणा, गोविंद बल्लभ उपाध्याय जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी जनपद बागेश्वर,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर कैलाश सिंह नेगी, अल्पसंख्यक समुदाय के जन, पुलिस अधि./कर्म गण मौजूद रहे।


इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद के थाना बैजनाथ में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी द्वारा थाना कपकोट में पुलिस उपाधीक्षक कपकोट अशोक कुमार सिंह द्वारा एवं अन्य थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ गोष्ठी की गई तथा उन्हें संवैधानिक अधिकारों, कम्युनिटी पुलिसिंग आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग एंव उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के सहयोग से विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस जनजागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रकाशित पत्रिका वितरित की गयी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें