नैनीताल ::- 31st एवं नववर्ष के अवसर पर नैनीताल शहर में सभी पुलिस व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा अधिनस्थ पुलिस बल को किया गया ब्रीफ।
थर्टी फर्स्ट एवं नव वर्ष आगमन के अवसर पर सरोवर नगरी में आने वाले पर्यटकों के लिए सुगम यातायात एवं उन्हें सुरक्षात्मक माहौल देने के लिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए अधीनस्थ पुलिस बल को 31 दिसंबर 2022 को रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल प्रांगण में डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल द्वारा ब्रीफ किया गया।
एसपी क्राइम द्वारा ब्रीफिंग के दौरान अधीनस्थ पुलिस बल को बताया गया कि थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष के अवसर पर नैनीताल शहर में प्रदेश सहित देश- विदेश के पर्यटकों का आगमन रहता है अतः उनके साथ मित्रवत व्यवहार रखें।
– आगंतुक पर्यटकों के बेहतर यातायात हेतु बनाए गए यातायात प्लान का शत-प्रतिशत पालन कराएं।
– पर्यटकों के मार्गदर्शन हेतु नैनीताल शहर के लगभग प्रत्येक चौकी/बैरियर/चौराहा एवम पर्यटक स्थलों में पर्यटक पुलिस सहित यातायात पुलिस, नागरिक पुलिस सशस्त्र पुलिस, सीपीयू की हॉक टीम सहित महिला पुलिस दल की तैनाती की गई है।
– अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि पर्यटकों के साथ शालीनता पूर्वक एवं हुड़दंगियों के साथ सख्ती के साथ पेश आए।
– प्रतिसार निरीक्षक पुलिस संचार केद्र नैनीताल को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक चौकी, बैरियर, चौराहा एवं मोबाइल पार्टियों में ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को वायरलेस सैट दिए जाए जिससे बेहतर यातायात प्रबंधन एवम पुलिसकर्मियों में आपसी सामंजस्य बना रहे।
ब्रीफिंग के दौरान नितिन लोहानी भीमताल/ऑपरेशन नैनीताल, विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, प्रीतम सिंह ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, आदेश कुमार, यातायात निरीक्षक नैनीताल/रामनगर, राजकुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस संचार केंद्र नैनीताल, रोहताश सिंह सागर, थानाध्यक्ष तल्लीताल सहित अन्य अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहा।
नैनीताल : 31st एवं नववर्ष के अवसर पर शहर में सभी पुलिस व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए एसपी क्राइम,ट्रैफिक द्वारा अधिनस्थ पुलिस बल को किया गया ब्रीफ
सम्बंधित खबरें