मालधनचौड़ /रानीखेत ::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़, नैनीताल में प्राचार्या डॉ.सुशीला सूद के निर्देशन में प्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वाधान में शनिवार को एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमे उपस्थित छात्र छात्राओं की संख्या के आधार पर 10-10 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो मनोज कुमार ने टीम लीडर से महाविद्यालय के आस पास साफ सफाई करवाई गई साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर की थीम “स्वच्छता के लिए युवा” अंतर्गत परिसर को साफ रखा गया।
निम्न टीम लीडर बनाए गए- ग्रुप ए रोहित कुमार बीए प्रथम सेमेस्टर,ग्रुप बी अदिति खंतवाल बीए प्रथम सेम, ग्रुप सी मेनका बीए द्वितीय वर्ष, ग्रुप डी अंजली बीए द्वितीय वर्ष, ग्रुप ई रोहित कुमार बीए प्रथम सेम, ग्रुप एफ गौरव चंदोला बीए प्रथम सेम, ग्रुप जी नंदनी आर्या बीए प्रथम सेम द्वारा महाविद्यालय की साफ सफाई करवाई गई। जिसमे से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ग्रुप डी अंजली की टीम ने किया।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी प्रो मनोज कुमार, डॉ आनंद प्रकाश, प्रदीप चंद्र, डॉ मनोज रावत, राकेश चंद्र, जसवंत सिंह, जगदीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।