भत्रोंजखान /रानीखेत ::- ऑनली वन अर्थ विषय पर पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर राजनीति विज्ञान विभाग, राजकीय महाविद्यालय भतरोजखान अल्मोड़ा ने आयोजित की राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता।
राजकीय महाविद्यालय भतरोजखान द्वारा विश्व पर्यावरण के दिवस 2022 पर संरक्षक प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी एवं समन्वयक डॉ.केतकी तारा कुमाय्यां के नेतृत्व में एक दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डॉ.केतकी तारा कुमाय्यां ने बताया की देशभर से प्राध्यापक,शोधार्थि, स्नातकोत्तर एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बद्ध बुद्धिजीवियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें छत्तीसगढ़, बंगाल,झारखंड,मणिपुर, केरला,तेलंगाना,जम्मू कश्मीर, राजस्थान,उत्तराखंड ,गोवा,महाराष्ट्र ,कर्नाटक, बिहार ,आंध्र ,मध्य प्रदेश, पंजाब , दिल्ली , उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ऑनलाइन क्विज में 551 प्रतिभागियों को अब तक निर्गत किए गए प्रमाण पत्र