अल्मोड़ा::- नगर में परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत कृषि विभाग और शील बायोटेक अल्मोड़ा द्वारा जिले के समस्त विकासखंड में एक दिवसीय जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिसमें शील बायोटेक के परियोजना अधिकारी महिपाल सिंह राणा द्वारा बताया गया की अल्मोड़ा जिले के 10 विकासखंड में जिसमें हवालबाग, ताकुला, लमगड़ा, धौलादेवी, ताडीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैण के 217 गांव में यह जैविक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही शील बायोटेक अल्मोड़ा जिला प्रभारी रश्मि सुयाल के द्वारा बताया गया कि यह एक दिवसीय प्रशिक्षण विगत 2 वर्षों से 217 गांव में चयनित किसानों दिया जा रहा हैै।
जिसमें जैविक खाद, जैविक कीटनाशक तैयार करना, उपयोग एवं लाभ का प्रशिक्षण कृषक समूहों के सदस्यों को दिया जा रहा हैै। जिसका मुख्य उद्देश्य कृषकों की आय मे वृद्धि करना एवं जैविक खेती को प्रोत्साहित करना है।