बागेश्वर ::- उत्तराखंड के बागेश्वर जिलामुख्याल में देर रात्रि एक भीषण हादसा हुआ है। कठायतबाडा वार्ड के अंतर्गत मुख्य मार्ग कपकोट रोड पर एक निजी स्कूल के पास एक स्कूटी व ट्रक डंपर की जोरदार टक्कर हो गई ।
स्कूटी में 02 लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक स्कूटी संख्या यूके 02ए9708 देर रात्रि स्कूटी और डम्पर की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मुकेश सिह पुत्र जगत सिंह निवासी ठाकुर की मौके पर मौत हो गई। वहीं पवन सिह पुत्र सुन्दर सिह निवासी आरे तहसील बागेश्वर उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ।