बागेश्वर ::- अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज देवतोली, काण्डा कमस्यार में कमस्यार महोत्सव के तहत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 26 शिकायतें पंजीकृत हुई , जिसमें कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष शिकातयों को संबंधित विभागों को समयावधि के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा जनता बहुउद्देश्यीय शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा विभिन्न विभागों द्वारा जो स्टाल लगाए गए हैं उनसे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लें। उन्होंने कहा सरकार जनता के साथ हैं तथा प्राथमिकता से जनता की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे क्षेत्रों में जाकर अनिवार्य रूप से नियमित भ्रमण करें व जनता की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करना सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप जनपद दूरस्थ क्षेत्रों में बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जनता की समस्याओं का उनके क्षेत्र में ही पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समाधान किया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बहुउद्देशीय शिविर में जनता द्वारा उठाई जा रही समस्याओं को गंभीरता से लें व जो समस्याएं उनके स्तर की हैं उनका त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें।
शिविर में समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायतराज, पशुपालन, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी तथा शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 02 कन्याधन आवेदन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 43 मरीजों का परीक्षण कर मुफ्त दवायें व टानिक दी गयी तथा 7 लोगों को कोविड टीका भी लगाया, समाज कल्याण विभाग द्वारा 34 पेंशन आवेदन जिसमें 19 वृद्धावस्था, 02 दिव्यांग, 03 विधवा आवेदन पत्र वितरित किये गये, पंचायतीराज विभाग द्वारा 22 परिवार रजिस्ट्रर नकल, पूर्ति विभाग द्वारा 30 सदस्यों को राशन कार्ड सुधार, बाल विकास द्वारा 13 के नन्दा गौरा फार्म भरवाये गये, कृषि विभाग द्वारा 3 किसानों को कृषि यंत्र वितरण, पुशपालन विभाग द्वारा 06 पशुपालकों को दवा वितरित की गयी।
शिविर में नेहा रावत ने आर्थिक सहायता के साथ ही होमगार्ड में नौकरी लगाने का अनुरोध किया जबकि श्रवण कुमार रावत ने राजस्व ग्राम रावतसेरा में पेयजल की समस्या रखी जिस पर क्षेत्रीय विधायक व अपर जिलाधिकारी ने समस्या का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश पेजयल निगम को दिये। पुष्पा देवी ने आवास के लिए आर्थिक सहायता का अनुरोध किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को तुरंत आपदा अथवा मनरेगा से ठीक कराने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान नरगोली ने पीएमजीएसवाई सड़क कटने में भूमि का मुआवजा अभी तक न मिलने की शिकायत की जिस पर पीएमजीएसवाई को 01 माह के अन्दर मुआवता दिलाने के निर्देश दिये। नरेन्द्र सिंह रावत ने प्राथमिक विद्यालय रावतसेरा के समीप पेयजल लार्इन क्षतिग्रस्त होने से पेयजल बाधित होने की शिकायत की जिस पर अपर जिलाधिकारी ने 15 दिन के भीतर पेयजल लाइन की मरम्मत कर पेयजल सुचारू करने के निर्देश दिये। न्याय पंचायत रावतसेरावासियों द्वारा विद्यालय में शिक्षकों की कमी बताते हुए शिक्षकों की मॉग रखी साथ ही कलुर नदी में पुल की मॉग की। अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने सभी अधिकारियों को शिविर में उठाई गई समस्याओं का त्वरित निराकरण के निर्देश शिविर में दिए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों व सांस्कृतिक टीमों द्वारा स्वागत गीत के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
बागेश्वर :कमस्यार महोत्सव के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
सम्बंधित खबरें