बागेश्वर ::- राजकीय इंटर कॉलेज देवतोली में साइबर क्राइम विषय पर शनिवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर के तत्वावधान में शनिवार को “साइबर क्राइम” विषय पर राजकीय इंटर कालेज देवतोली में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया।
इस दौरान जयेन्द्र सिंह, सीनियर सिविल जज,सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा साइबर अपराध(Cyber Crime), साइबर धोखाधड़ी (Cyber Fraud) एवं ऑनलाइन घोटाले (Online Scams), जिला विधिक के क्रियाकलाप, अपराध पीड़ित महिलाओं के लिए विधिक सहायता योजना 2013, पोक्सो, एनडीपीएस अधिनियम, घरेलू हिंसा विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।