हल्द्वानी ::- नैनीताल में अध्यक्षा उपवा डॉ. अलकनंदा अशोक के निर्देशन मे व जिलाध्यक्षा उपवा नैनीताल हेमा बिष्ट, पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के कुशल नेतृत्व में नोडल अधिकारी उपवा विभा दिक्षित द्वारा दृष्टि हॉस्पिटल हल्द्वानी के सहयोग से उपवा एंव पुलिस परिवार के सदस्यों के लिये पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

इस नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर पुलिस एवं उनके परिवार से 130 महिला, पुरूषों व बच्चो द्वारा अपने नेत्रो का परीक्षण करवाया।
दृष्टि अस्पताल के द्वारा नि:शुल्क आंखों की दवाईयां भी बाद जांच के वितरित की गयी।