Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडअल्मोड़ा : सृष्टि ट्रस्ट की ओर से संस्था के विभिन्न केंद्रों में...

अल्मोड़ा : सृष्टि ट्रस्ट की ओर से संस्था के विभिन्न केंद्रों में अध्ययन कर रहे छात्रों एवं अध्यापकों के बीच में क्रिकेट मैच का आयोजन

अल्मोड़ा ::- सृष्टि ट्रस्ट की ओर से संस्था के विभिन्न केंद्रों में अध्यन कर रहे छात्रों एवं अध्यापकों के बीच में सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

मैच का उद्घाटन सृष्टि ट्रस्ट प्रमुख संघमित्रा बोस ने रिबन काटकर किया। साथ ही विधार्थियों एवं अध्यापकों को खेल को खेल भावना से खेलने का अनुरोध कर बाल दिवस की शुभकमनाऐँ प्रेषित की।

मैच में सटूटेंट्स एवेलवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया तथा अध्यापक एवेलन को 12 ओवर्स में 126 रन का कुल लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अध्यापक एलेवन की टीम मात्रा 78रन के कुल स्कोर में आउट हो गयी। इस प्रकार स्टूडेंट्स एवेलवन ने यह मैच 58 रन से जीत लिया।

विजेता एवं उपविजेता दोनो टीमों को सृष्टि ट्रस्ट की और से शानदार ट्रोफ़ी देकर सम्मानित किया गया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें