पिथौरागढ़ ::- जिला आपदा विभाग द्वारा अब तक पिथौरागढ़ जिले की दर्जन भर सड़कों में से 3 सड़कें खोली गई।
पिथौरागढ़ जनपद भर में लगातार हो रही बारिश के चलते 12 सड़कें बंद पड़ी हुई थी,जिसमें पीएमजीएसवाई,पी डब्लूडी के अंतर्गत आने वाली 9 सड़कें बन्द है,वहीं पीएमजीएसवाई rwd के अंतर्गत आने वाली 2 सड़क बन्द है जबकि पीएमजीएसवाई id की एक सड़क सहित कुल 12 सड़कें जनपद भर में बन्द है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि जिले भर में लगातार सभी तहसीलें में हो रही वर्षा के चलते आज भी एक दर्जन सड़क मार्ग बन्द पड़ी हुईं थी जिन्हें जिला प्रशासन के द्वारा सभी बन्द पड़ी सभी सड़कों में से पीएमजीएसवाई, पीडब्लूडी की 3 सड़कें खोल दी गयी है, अन्य सड़को को खोलने का कार्य भी जारी है।