पिथौरागढ़ ::- पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा के 32 वें दल के यात्रियों ने किया पौंधा रोपण।
पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ पहुचे आदि कैलाश यात्रा के 32 वें दल के यात्रियों ने यात्रा में शामिल इंदौर निवासी अलका मित्तल के जन्मदिन के अवसर पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल पर एक पौधा धरती मां के नाम के तहत मानसरोवर यात्री वाटिका में पौधारोपण किया। यात्रियों ने दिनेश गुरुरानी द्वारा की जा रही इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा यह उनकी अनूठी पहल है।

उनके द्वारा पहली बार पौधा रोपण किया जा रहा है। भविष्य में भी वह अपने जन्मदिन पर पौधा रोपण करते रहेंगे। इस दौरान आदि कैलाश यात्रा दल में 35 यात्री शामिल थे।