देहरादून ::- उत्तराखंड में 3 मई से शुरू हो गई थी। लेकिन चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौतें होने की खबरे आ रही थी। चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 39 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है ।
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.शैलजा भट्ट ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग तीर्थयात्रियों की मौत ककी वजह का कारण उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी समस्याएं, पर्वतीय बीमारी रही है।
चारधामों में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से व्यवस्था चरमरा गई है, श्रद्धालुओं को यात्रा करने में कठिनाईयों का समाना करना पड़ रहा। 55 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी तीर्थ यात्रियों का मेडिकल चैकअप किए जाने का प्रयास किया जा रहा है , जो यात्री मेडिकल में अस्वस्थ पाए जा रहे हैं, उन्हें लौटने की सलाह दी जा रही है।