पिथौरागढ़ ::- सेना द्वारा आवाजाही का रास्ता रोके जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा। जिला मुख्यालय से सटे करीब दर्जन भर गाँवो के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक मयूख महर के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप सेना द्वारा उनके रास्ते रोके जाने पर विरोध जताया और जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है सेना द्वारा उनके पुस्तैनी रास्तो, गोचर और पनघट जाने वाले रास्तो को बंद किया जा रहा है , जिसके चलते वे काफी मुश्किल में है। रास्ते बंद होने से वे अपने ईष्ट देव के मंदिरों में भी नही जा पा रहे है। स्थानीय विधायक ने सेना से ग्रामीणों के रास्तो को खोलने की अपील की है। वही जिलाधिकारी ने इस विषय को लेकर जल्द ही सेना के अधिकारियों के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने की बात कही है।