पिथौरागढ़ ::- एशिया के सबसे कम उम्र के रोबोटिक सर्जन डॉक्टर गिरधर सिंह बोरा का गृह क्षेत्र पिथौरागढ़ पहुंचने पर नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान आयोजकों ने कहा कि सीमांत क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि पिथौरागढ़ से निकल कर एक युवा डॉक्टर ने विश्व स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी सफलता से एक नया आयाम स्थापित किया है।

आपको बता दें कि एशिया में सबसे कम उम्र में रोबोटिक सर्जन की सेवाएं देने पर हाल ही में इंडियन अमेरिकन यूरोलॉजिस्ट एसोसिएशन की ओर से अमेरिका के न्यू आर्लिस में उन्हें चक्रवर्ती फैलोशिप अवार्ड से नवाजा गया है। डॉ गिरधर सिंह बोरा इन दिनों पीजीआई चंडीगढ़ में बतौर यूरोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नागरिकों द्वारा अभिनंदन किए जाने से अभिभूत डॉक्टर गिरधर सिंह बोरा ने पिथौरागढ़ की जनता का आभार जताया। कार्यक्रम का आयोजन मुकेश पंत, संदीप पांडे और निशिथ उप्रेती द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक मयूख महर और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा सहित ज़िले के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
