पिथौरागढ़ ::- अपनी मांगो को लेकर पिछले 18 दिनों से धरने पर बैठे पिथौरागढ़ जिले के 500 सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान को अपना सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान स्थानीय विधायक मयूख महर ने भी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को अपना समर्थन दिया। सस्ता गल्ला विक्रेताओं का कहना है कि वे मानदेय, राशन तौलकर देने, इंटरनेट का खर्चा समेत दुकान का किराया देने की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से जिला मुख्यालय में धरने पर बैठे थे। लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा उनकी मांगो पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है और उनसे दबाव में कार्य करवाया जा रहा है। जिससे खिन्न होकर आज वे अपना इस्तीफा देने को बाध्य हुए है। वही पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने भी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगो को जायज ठहराते हुए सरकार से उन्हें करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर सरकार ने इस मामले को नही सुलझाया तो इसकी आग पूरे प्रदेश में फैल सकती हैं।