पिथौरागढ़ ::- जिले के देवलथल तहसील के राम कोट क्षेत्र में रविवार सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे की पहल पर 200 बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराई गई। उक्क्त सामग्री सेवानिवृत्त प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ.के सी भट्ट के द्वारा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सिंह बसेड़ा ने इस नेक कार्य के लिए जुगल किशोर पांडे का आभार जताया वहीं नैनिहाल पाठ्य सामग्री पाकर खुसी से झूम उठे।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे ने कहा कि उनका देवलथल क्षेत्र से बहुत ज्यादा लगाव रहा है जिसके चलते वह हर साल देवलथल क्षेत्र के वंचित बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री गर्म टोपी,गर्म कपड़े उक्क्त क्षेत्र में बांटते हैं, साथ ही जुगल किशोर पांडे ने कहा कि उनका यह प्रयास जनसहयोग से आगे भी जारी रहेगा साथ ही उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना की।