पिथौरागढ़ ::- सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से 4 जनवरी को मोस्टमानू मेला स्थल शिविर का आयोजन किया जाएगा।
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी के निर्देशों के क्रम में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न विकास खंडों में शिविर के आयोजन हेतु रोस्टर तैयार किया गया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी ने बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विकासखंड पिथौरागढ़ के अंतर्गत को 4 जनवरी को मोस्टमानू मेला स्थल पर पूर्वाहन 11 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानीय जनता से कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं।