पिथौरागढ़ ::- कुली बेगार आंदोलन के 100 वर्ष एवं देश की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर उत्तराखंड के विभिन्न सामाजिक संस्थान, लोकतांत्रिक संगठन, जन आंदोलन समूह, नागरिक संगठन एवं बौद्धिक संस्थान द्वारा प्रदेश में उत्तराखंड सद्भावना यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 8 मई को हल्द्वानी से शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न पढ़ावों से होते हुए बुधवार 18 मई को पिथौरागढ़ जनपद में पहुंची।

पिथौरागढ़ नगरपालिका के हॉल में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ वार्ता करते हुए यात्रा कमेटी के सदस्यों और वक्ताओं ने बताया कि यह यात्रा उत्तराखंड की जनता के साथ पर्यावरणीय मूल्य, लोकतांत्रिक मूल्य, सामाजिक सद्भाव एवं सौहार्द, आजीविका, पलायन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद स्थापित करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करेगी। 2 दिन पिथौरागढ़ प्रवास करने के दौरान यात्रा कमेटी के सदस्यों द्वारा पिथौरागढ़ जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों, छात्रों, समाज सेवकों आदि के साथ परस्पर संवाद स्थापित कर उत्तराखंड प्रदेश एवं पर्वतीय क्षेत्रों के विभिन्न जन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और उन विषयों एवं समस्याओं के उचित समाधान के प्रयास किए जाएंगे।
