पिथौरागढ़ ::- थाना धारचुला पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01अभियुक्त को किया गिरफ्तार। वहीं जनपद पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत 23 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना धारचुला केएस रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा धारचुला क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान कविन्द्र सिंह बुधियाल पुत्र प्रेम सिंह बुधियाल निवासी बूंदी, धारचुला को 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धाना धारचुला में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत धार्मिक,सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने व गंदगी करने वाले 23 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी ।