पिथौरागढ़::- पुलिस ने कच्ची शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार तथा मिशन मर्यादा के तहत 32 लोगों के विरुद्ध की गई चालन की कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद पुलिस द्वारा “मिशन मर्यादा” अभियान के तहत धार्मिक स्थलों,पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं प्रभारी निरीक्षक थाना बलुवाकोट संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सवीर कम्पनी के पास छारछुम में अभियुक्त पदम राम को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना बलुवाकोट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोक पंजीकृत किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों,पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने वाले कुल- 32 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी ।