पिथौरागढ़ :::- थाना कनालीछीना पुलिस ने वाहन में 8 पेटी अवैध विदेशी सिगरेट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद पुलिस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नेपाल/ चीन बार्डर क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिस क्रम में रविवार को थानाध्यक्ष कनालीछीना जावेद हसन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर छड़नदेव से आ रहे वाहन संख्या यूके 05डी -1589 कार को रोककर चैक किया गया तो वाहन उपरोक्त में चालक अमर बिष्ट पुत्र दान सिंह बिष्ट निवासी जाखनी पिथौरागढ़, द्वारा कुल 08 पेटी अवैध नेपाली सिगरेट (खुकरी) परिवहन कर ले जाई जा रही थी । वाहन चालक को मय वाहन व बरामद अवैध सिगरेट सहित गिरफ्तार किया गया । कस्टम विभाग से समन्वय कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।