Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडपिथौरागढ़ :: बारिश ना होने के चलते रवि की फसल सूखे की...

पिथौरागढ़ :: बारिश ना होने के चलते रवि की फसल सूखे की कगार में

पिथौरागढ़::- जनपद के विभिन्न हिस्सों में पिछ्ले तीन महीनों से बारिश नहीं हुई है जिसका सीधा असर अब रवि की फसल पर पड़ने लगा। इस समय जिले के विभिन्न हिस्सो में किसान व काश्तकारों ने गेहूं, चना, मसूर, जौं की फसलें लगाई हुई हैं जो अब सूखने की कगार में पहुंच चुकी हैं। वही जनपद के किसान वह काश्तकारों का कहना है कि बारिश ना होने के चलते फसल अब सूखने लगी है जबकि फसल को 10-15 दिन पहले पानी की सख्त जरूरत थी, लेकिन इस बार बारिश ना होने से गेहूं चना, मसूर, जौं की फसलें सूखने की कगार में पहुंच चुकी हैं।

वहीं मुख्य कृषि अधिकारी पिथौरागढ़ रीतू टम्टा का कहना है कि 10 से 15 दिन के भीतर अभी भी बारिश नहीं होती है तो फसलों को खासा नुकसान पहुंच सकता है।

आपको बता दें कि जनपद पिथौरागढ़ में के विभिन्न हिस्सों में इस वक्त किसानों ने जिस उम्मीद से फसल लगाई है,उन फसलों पर पानी की सख्त आवश्यकता है, क्योंकि जिले के कुछ किसान व काश्तकार ऐसे भी हैं जो खेती पर ही निर्भर है। ऐसे में अगर बारिश नहीं होती है तो पहाड़ों की के किसानों को सूखे की मार झेलनी पड़ सकती है।


सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें