Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडपिथौरागढ़ : अनुसूचित जनजाति के बालकों की फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारम्भ, मुनस्यारी ब्यॉयज...

पिथौरागढ़ : अनुसूचित जनजाति के बालकों की फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारम्भ, मुनस्यारी ब्यॉयज ने फुटबॉल एकेडमी मुनस्यारी को 3-0 से हराया

पिथौरागढ़ ::- खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में ट्राइबल सब प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति के अण्डर-15 वर्ष एवं ओपन बालक वर्ग की जिला स्तरीय 7-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता 16 नवम्बर, से सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में प्रारम्भ की जा रही हैं।

जिसमे ओपन बालक वर्ग में आज का उदघाटन मुकाबला मुनस्यारी ब्यॉयज एवं फुटबॉल एकेडमी मुनस्यारी के मध्य खेला गया, जिसमें फुटबॉल एकेडमी मुनस्यारी की टीम 3-0 से विजयी रही।

प्रथम हाफ तक फुटबॉल एकेडमी मुनस्यारी की टीम ने 01 गोल से बढ़त बनायी, यह गोल युवराज पंचपाल ने किया। मध्यान्तर के बाद प्रथम हाफ की तरह फुटबॉल एकेडमी मुनस्यारी की टीम मुनस्यारी ब्यॉयज पर शुरू से ही हावी रही तथा टीम के खिलाड़ी धीरज बृजवाल व विक्की बृजवाल ने 01-01 गोल करने में सफलता पायी। विपक्षी टीम काफी संघर्ष के बावजूद कोई भी गोल करने में असफल रही। इस प्रकार उदघाटन मुकाबला मुनस्यारी ब्यॉयज से फुटबॉल एकेडमी मुनस्यारी को 3-0 गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के निर्णायक श्री मनोज कुमार पुनेठा, चन्द्र सिंह धामी, यतीश ओझा एवं जगदीश सिंह कसन्याल रहे।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएन द्विवेदी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी पिथौरागढ़ एवं विशिष्ट अतिथि रविन्द्र सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य, हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, पिथौरागढ़ ने टीमों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रताप सिंह, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी, पिथौरागढ़ ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। अगले मुकाबले 17 नवम्बर, 2022 को मुनस्यारी एवं धारचूला की टीमों के मध्य खेले जायेगें। इस प्रतियोगिता में अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ब्लॉकों से 08 टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को आने-जाने का यात्रा किराया, भोजन भत्ता, अनुसांगिक व्यय, आवास भत्ता की सुविधा खेल विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये जायेगें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें