Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडपिथौरागढ़ : सात दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल खेल प्रशिक्षण का ...

पिथौरागढ़ : सात दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल खेल प्रशिक्षण का हुआ समापन

पिथौरागढ़ ::- सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में आयोजित सात दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल खेल प्रशिक्षण का सोमवार को हुआ समापन।

पिथौरागढ़ अनुसूचित जनजाति के बालकों का विशेष प्रशिक्षण शिविर पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न किया गया। मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने सभी बालकों को पुरस्कृत किया । खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा ट्राइबल सब प्लान के अन्तर्गत फुटबॉल खेल में अनुसूचित जनजाति के बालक वर्ग का 03 जनवरी से आयोजित 07 दिवसीय जिला स्तरीय विशेष प्रशिक्षण शिविर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। विशेष प्रशिक्षण शिविर में धारचूला के कुटी, गुॅजी, गर्ब्यांग, बूदी, नाबी से 12 बालक एवं मुनस्यारी के तल्ला व मल्ला घोरपट्टा, नानासेम, दराती, दरकोट, सरमोली से 30 बालक इस प्रकार कुल 42 अनुसूचित जनजाति के बालकों ने प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित बालकों को प्रातः एवं सायं चन्द्र सिंह धामी एवं कैलाश सिंह लस्पाल फुटबॉल प्रशिक्षक द्वारा खेलों के गुर एवं बारीकियॉं सिखायी गयी।

विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजन 03 से 09 जनवरी, 2023 तक सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालकों में फुटबॉल खेल के प्रति रूचि बढ़ाने एवं उनके उत्साहवर्धन के लिए आपस में फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता लींग आधार पर खेली गयी, जिसमें जूनियर वर्ग में मुनस्यारी ब्यॉयज एवं सीनियर वर्ग में मुनस्यारी फुटबॉल एकेडेमी विजेता रही।

इससे पूर्व आज के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि वरूण चौधरी(आईएएस), मुख्य विकास अधिकारी, पिथौरागढ़, अति विशिष्ट अतिथि हरि दत्त कापड़ी, अर्जुन अवार्डी, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सिंह जेठी, अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाज(कांस्य पदक विजेता) थे। प्रताप सिंह, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में वरूण चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी के प्रथम बार आगमन पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित खेल क्रियाकलापों की जानकारी दी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, पिथौरागढ़ द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्मित शूटिंग रेन्ज शैड का भी निरीक्षण किया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें