पिथौरागढ़ ::- नॉर्मल चौराहा के पास आवारा घूम रहे बछड़े को बाघ ने बनाया निवाला सीसीटीवी में कैद हुआ बाघ का वीडियो।
डीडीहाट तहसील में बाघ का आवारा घूम रहे जानवरों पर अटैक करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जो शुक्रवार की सुबह का बताया जा रहा है।
मामला डीडीहाट तहसील के नॉर्मल चौराहा का है। क्षेत्र के जिला अध्यक्ष डीडीहाट सयुक्त मोर्चा लवी कफलिया ने जानकारी देते हुये बताया कि आये दिन इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में होते ही रहती हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया है कि क्षेत्र में कुछ ऐसी पहल की जाए जिससे बाघ का आतंक कम हो सके। इस दौरान उन्होंने मॉर्निंग वॉक करने वाले सभी लोगों से निवेदन किया है कि वह अकेले मॉर्निंग वॉक में न जाकर चार पांच लोगों के दल में मॉर्निंग वॉक करने की भी अपील की है।