पिथौरागढ़::- पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में गूंजी में विगत 1 सप्ताह से फंसे आदि कैलाश यात्रा के तीसवें दल के यात्रियों का आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया ।
गुरुरानी ने कहा कि यात्री दल 6 अक्टूबर से भारी बर्फबारी के चलते गूंजी में फंसा था। यात्री दल द्वारा ॐ पर्वत के दर्शन तो किए गए लेकिन सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण आदि कैलाश के दर्शन नहीं कर पाए।
इस दौरान यात्रियों को आज गूंजी से वायु मार्ग से नैनी सैनी हवाई अड्डे ले लाया गया।
यात्रियों ने हेली की व्यवस्था करवाने के लिए जिले के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के कार्यालय में जाकर बुके देकर उनका स्वागत कर आभार प्रकट किया। यात्रियों ने कहा कि उन्हें बर्फबारी की अवधि में वहां की सुंदरता का बहुत ही आनंद आया और भोले बाबा की छत्रछाया उनके ऊपर बनी रहे। यात्रियों ने कुमाऊँ मंडल विकास निगम की व्यवस्थाओं की भी सराहना की । यात्रियों ने कहा कि पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण की है उसका उन्होंने पालन करते हुए उच्च हिमालई क्षेत्र गूंजी में भी पौधारोपण किया।