पिथौरागढ़ ::- पिथौरागढ़ जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पिथौरागढ़ के सुवालेख में झुड़ी मलान रोड पर हुआ। यहां पिथौरागढ़ को आ रही है एक ईको वैन असंतुलित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वैन को पिथौरागढ़ के हिमालयन पब्लिक स्कूल के संचालक हीरा सिंह खाती चला रहे थे साथ में उनकी पत्नी जानकी खाती बैठी हुई थी। हादसे में जानकी खाती की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि हीरा सिंह घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को गहरी खाई से निकाला। सबको पिथौरागढ़ मुख्यालय लाकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के बाद से पिथौरागढ़ क्षेत्र में शोक की लहर है।