नैनीताल ::- बेटी पढ़ाओ देश बचाओ के साथ जय जननी जय भारत की टीम द्वारा रविवार को पेड़ लगाओ अभियान शुरू किया।
जय जननी जय भारत की टीम ने अरविंदो आश्रम के समीप जंगल मे पांगर,उतिश,पुतली के पेड़ लगाने के साथ साथ जंगल से अधिक मात्रा में जंगलों से कूड़ा निकाला गया।
पेड़ लगाओ अभियान के लिए पेड़ बॉबी साह,अनिता तिवाड़ी, दीपक कबड़वाल द्वारा दिये गए।

जय जननी जय भारत की टीम द्वारा हर साल कई जगह पर पेड़ लगाए जाते है और टीम की हमेशा से कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक पेड़ लगा कर इस धरती, प्रकृति को हराभरा कर सके।
इस दौरान मनोज साह जगाती-सभासद/जय जननी जय भारत संस्थापक, हिमांगी बिष्ट,श्रद्धा घुघतयाल,यशस्वि घूघतयाल,नन्दादेवी साह,महेंद्र कुमार, टूसि अनित साह,वैभव आर्य,पवन आर्या आदि लोगों ने पेड़ लगाने में सहयोग दिया।