Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधबागेश्वर : बिना लाइसेंस दुकान में शराब पिलाने पर पुलिस ने किया...

बागेश्वर : बिना लाइसेंस दुकान में शराब पिलाने पर पुलिस ने किया 01 व्यक्ति को गिरफ्तार

बागेश्वर ::- पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री करने, बिना लाईसेन्स शराब पिलाने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त भारत अभियान“ के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में कोतवाली बागेश्वर की पुलिस टीम द्वारा शान्ति,सुरक्षा व्यवस्था व होटल ढाबा चैकिंग के दौरान अभियुक्त ताराचन्द्र विश्वकर्मा उम्र 47 वर्ष को मण्डलसेरा पास स्थित दुकान में बिना लाईसेन्स शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मेकडबल रम की अधभरी बोतल,01 मेकडबल रम का आधभरा क्वाटर,01 जग प्लास्टिक, 02 स्टील गिलास मिलें।

इस दौरान अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में क्रमशः धारा 60/21 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

पुलिस टीम का विवरण
1. कानि.नरेंद्र गोस्वामी।
2.कानि. गिरीश बजेली।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें